नए साल के पहले दिन कोचिंग सिटी कोटा को मिली खुशखबरी
कोटा: 2.5 करोड़ की लागत से दिल्ली में कोटा के लिए तैयार हुई चल अस्पताल बस, इस बस में है मेडिकल कॉलेज से भी अधिक उन्नत जांच उपकरण, जयपुर के बाद इस स्तर के उन्नत चल अस्पताल वाला केवल दूसरा जिला होगा कोटा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से सीएसआर फंड से तैयार हुई बस