कोटा: राजस्थान (Rajasthan) में बारिश (Rain) दौर लगातार जारी है। कोटा जिले के इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते सांप (Snake) और मगरमच्छ (Crocodile) तथा अन्य जलीय जीव बाहर निकल कर आ रहे है। ऐसे में आमजन को बारिश के मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। कोटा (Kota) में सांप कभी घर में घुस जाते है तो कभी कार में और कभी-कभी बाइक में भी घुस रहे है।
ऐसा ही एक मामला फिर देखने को मिला है। यहाँ पर एक घर में रखी वॉशिंग मशीन में करीब 5 फीट लंबा कोबरा (Cobra) सांप घुसा हुआ था। सांप को वॉशिंग मशीन में देखकर पूरे घर वालों के होश उड़ गए है। उस समय घर पर शंभू दयाल, उनकी पत्नी और दोनों पुत्र मौजूद थे। ड्राई क्लीनिंग का काम करने वाले शंभू दयाल ने जैसे ही वाशिंग मशीन में कपड़े डाले तो वाशिंग मशीन में पहले से बैठे सांप ने फन फैला दिया।
शंभूदयाल ने तुरंत ही वाशिंग मशीन को बंद किया और स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना। सूचना पर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने 5 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू किया। इसके बाद कोबरा को सुरक्षित लाड़पुरा के जंगल में छोड़ दिया।