राजस्थान में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। आगामी पांच दिन हीटवेव का असर और तेज रहेगा। दिन के तापमान में भी दो डिग्री तक और बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र जयपुर ने पांच दिन राज्य में ऑरेज और रेड अलर्ट जारी किया है। इन हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने संभाग, जिला एवं उपखंड के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बिजली, पानी और चिकित्सा को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों के बाद इन विभागों के अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर उन्हें बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने को कहा है। उधर, गर्मी के चलते एक मनरेगा महिला श्रमिक की बूंदी जिले में मौ*त हो गई है।
मंगलवार को अधिकतर शहरों में दिन का तापामान 46 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। सबसे अधिक तापमान पिलानी में 47.2 डिग्री पर रेकॉर्ड किया गया। 16 शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।
पेयजल को लेकर यहां दर्ज कराएं शिकायत:
पीएचईडी ने राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसके फोन नंबर 0141-2222585 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704