जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा में एसडीएम कार्यालय, एमएसपी खरीद केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सड़क सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्यो का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय में स्थापना, लेखा, राजस्व शाखा, न्यायालय कक्ष आदि का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा के राजस्व न्यायालय में 5-10 साल तक के पुराने लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने लोकसेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत प्राप्त आवेदनों के रजिस्टर की भी जांच की।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह एवं तहसीलदार नीरज सिंह को चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के विद्युत, जलदाय सहित अन्य सभी कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण कर आमजन को राहत प्रदान कर उसकी रिर्पोट जिला कलेक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्युत विभाग कार्यालय चौथ का बरवाड़ा में नये विद्युत कनेक्शन की पैंडिंग फाइलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व न्यायालय कोर्ट नियमित आधार पर लगाने, ई-फाईलिंग प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू कर फाईलों का न्यूनतम समय पर निस्तारण करने एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा:- इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौथ का बरवाड़ा में ओपीडी वार्ड, आईपीडी, रिकॉर्ड रूम, लेबर रूम, प्रसूता देखभाल कक्ष सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सीएचसी परिसर को साफ सुथरा रखने और रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, डिजिटल एक्सरे मशीन को सुचारू करने के निर्देश ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विक्रमादित्य मीना को दिए। उन्होंने मरीजों से संवाद कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान सफाई कार्मिकों द्वारा जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया कि उन्हें जुलाई, 2023 का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। इस पर जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को दूरभाष पर प्रकरण की जांच कर सफाई कार्मिकों को भुगतान करवाने के निर्देश दिए।
एमएसपी खरीद केन्द्र चौथ का बरवाड़ा का किया निरीक्षण:- इस दौरान जिला कलेक्टर ने न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण कर गेहूं खरीद की सम्पूर्ण प्रक्रिया के प्रत्येक पहलू पर किसानों के साथ विस्तृत चर्चा कर ऑनलाईन पंजीकरण में होने वाली समस्यों के निवारण करने तथा खरीद के बाद किसानों को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने खरीद केन्द्र पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया, बारदाना, छाया-पानी इत्यादि आदि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बरोनी से कुडगांव सड़क के सुदृढीकरण एवं चौडाईकरण कार्यो का निरीक्षण:- जिला कलेक्टर ने जगमोदा गांव जाकर बरोनी से कुडगांव (बरोनी, शिवाड़, आदलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कुण्डेरा, भूरी पहाडी, कुडगांव रोड एस.एच 122 किमी) सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौडाईकरण कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने, निर्माण कार्यो में तेजी लाने, सड़क से पानी की निकासी का प्रबंध करने एवं सड़क के दोनो ओर गड्ढ़ो को भरवाने के निर्देश सहायक अभियंता जयप्रकाश मीना को दिए।