जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने मलारना डूंगर पुलिस थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा तथा थानाधिकारी को साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुलिस थाने के मालखाने, बैरक, महिला बंदी हवालात, पुरूष हवालात एवं एचएम कार्यालय का निरीक्षण किया।
उन्होंने थाने के टॉयलेट की साफ सफाई फंक्शनल नहीं होने पर नाराजगी जताई तथा इन्हे स्वच्छ व फंक्शनल करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मैस पर चूल्हे पर खाना पकता देख, निर्देश दिए कि खाना पकाने के लिए गैस चूल्हे का उपयोग किया जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने पुलिस थाना परिसर में बने आवासों का निरीक्षण किया। यहां पानी की टंकी की सफाई करवाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। परिसर में हरियाली एवं उपवन निर्माण के लिए थानाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे और अधिक सुंदर बनाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान लाइसेंसी हथियार, कर्मचारियों की उपस्थिति सहित रिकार्ड की भी जांच की। इस दौरान एसडीएम मलारना डूंगर मनोज वर्मा, थानाधिकारी भरत सिंह भी उपस्थित रहे।