काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय, राजस्थान, जयपुर के आयुक्त संदेष नायक ने आज शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया। साथ में उच्च शिक्षा, राजस्थान के सयुंक्त शासन सचिव डाॅ. मोहम्मद नईम भी साथ रहे।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों की प्राचार्य प्रो. बी.एस. मीना से जानकारी ली और महाविद्यालय के उत्तरी एवं दक्षिण परिसरों का निरीक्षण किया। इसके बाद समस्त संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के लिए नवीन प्रकार के रोजगारोन्मुख कोर्स तैयार करने के निर्देश दिए।
सयुंक्त शासन सचिव डाॅ. नईम ने संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर पदों पर पदोन्नति हेतु योग्य सह आचार्यों को शीघ्र अपना आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सीएएस के अंतर्गत पदोन्नति पैटर्न की भी विस्तृत जानकारी दी।
महाविद्यालय के विभिन्न संकाय सदस्यों ने प्रोफेसर पद हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर करने की मांग की। निरीक्षण के दौरान समस्त संकाय सदस्य एवं मंत्रालयिक कर्मचारी महाविद्यालय में उपस्थित रहें।