नई दिल्ली: नई दिल्ली में प्रेस ब्रीफिंग कर भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हुए हम*ले के बारे में मीडिया को जानकारी दी। प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारत के सशस्त्र बलों ने 6-7 मई 2025 की रात 1 बजकर 5 मिनट से डेढ़ बजे के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया।.
उन्होंने बताया कि ये ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए वीभत्स आतं*कवादी हम*ले के शिकार मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए लॉन्च किया गया था। इस कार्रवाई में नौ आतं*कवादी शिविरों को टारगेट किया गया और पूरी तरह से इन्हें बर्बाद किया गया।
कर्नल सोफिया ने दावा किया कि पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से ‘आ*तंकी इंफ्रास्ट्रक्चर’ का निर्माण हो रहा था। कर्नल सोफिया ने बताया कि ये ‘आ*तंकी ढाँचे’ पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में फैले हुए हैं। उधर, पाकिस्तान पहलगाम ह*मले में अपनी भूमिका से इनकार करता रहा है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत के पास अगर इस बारे में कोई सबूत हैं तो उसे दिखाने चाहिए। पाकिस्तान ने भारत के हाल के दावों पर अभी कुछ नहीं कहा है।