राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर आज सोमवार को महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में आमजन को राजस्थान सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क 100 यूनिट घरेलु बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क 2000 यूनिट कृषि बिजली, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना, एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। योजनाओं से लाभान्वित होने के पश्चात लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत सोनपुर (अस्ट्रोली) निवासी रूकमणी देवी को राज्य सरकार की प्रमुख 8 योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला। इसी प्रकार पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत भारजा नदी निवासी निरमा देवी को पालनहार योजना का लाभ मिला।
महंगाई से राहत के लिए 7 हजार 373 लाभार्थियों ने 10 योजनाओं में कराए 34 हजार 217 पंजीकरण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत सोमवार तक जिले में 7 हजार 373 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया।
ग्रामीण क्षेत्रों में 5 हजार 564 लाभार्थियों ने तथा शहरी क्षेत्रों में 1 हजार 809 परिवारों ने पंजीयन कर इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं में 34 हजार 217 मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया। 24 अप्रैल से 15 मई तक 1 लाख 87 हजार 194 लाभार्थी ने राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में 8 लाख 42 हजार 877 पंजीकरण करवाएं हैं।
कल यहां लगेंगे शिविर
राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगाये जा रहे महंगाई राहत शिविरों के तहत मंगलवार को स्थानीय निकाय नगर परिषद सवाई माधोपुर क्षेत्र के 16 एवं 17 मई को वार्ड नम्बर 19, 20, 21 एवं 22 के महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन हाउसिंग बोर्ड स्काउट मैदान में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 16 मई को सवाई माधोपुर की शेरपुर, फलौदी, चौथथ का बरवाड़ा की टापुर, बौंली की कोलाड़ा, मलारना डूंगर की भारजा नदी, गंगापुर सिटी की चूली, वजीरपुर की पावटा, बामनवास की पिपलाई एवं खण्डार की बरनावदा में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सरसों की तूड़ी से होगा विद्यालय का विकास
ग्राम कुंडली नदी ब्लॉक मलारना डूंगर के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भौतिक विकास का जिम्मा लेते हुए मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत पूर्व में 6 लाख 60 हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत जमा कराई तथा सोमवार 15 मई को 7 लाख 75 हजार रूपए की राशि का चैक प्रदान किया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश गुप्ता ने बताया कि इस 14 लाख 35 हजार समस्त ग्राम वासियों की सरसों की तूड़ी से एवं धार्मिक आयोजन की बची राशि से अर्जित की गई है। इस राशि से विद्यालय में कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच मीठा लाल मीणा, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अर्जुन लाल मीणा, कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद साबिर खान, कार्यालय के लेखा अधिकारी राधेश्याम प्रजापत उपस्थित रहे।