Friday , 29 November 2024

योजनाओं का लाभ मिलने पर राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं आमजन

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर आज सोमवार को महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में आमजन को राजस्थान सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क 100 यूनिट घरेलु बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क 2000 यूनिट कृषि बिजली, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना, एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। योजनाओं से लाभान्वित होने के पश्चात लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत सोनपुर (अस्ट्रोली) निवासी रूकमणी देवी को राज्य सरकार की प्रमुख 8 योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला। इसी प्रकार पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत भारजा नदी निवासी निरमा देवी को पालनहार योजना का लाभ मिला।

 

महंगाई से राहत के लिए 7 हजार 373 लाभार्थियों ने 10 योजनाओं में कराए 34 हजार 217 पंजीकरण

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत सोमवार तक जिले में 7 हजार 373 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया।
ग्रामीण क्षेत्रों में 5 हजार 564 लाभार्थियों ने तथा शहरी क्षेत्रों में 1 हजार 809 परिवारों ने पंजीयन कर इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं में 34 हजार 217 मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया। 24 अप्रैल से 15 मई तक 1 लाख 87 हजार 194 लाभार्थी ने राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में 8 लाख 42 हजार 877 पंजीकरण करवाएं हैं।

 

Common people are thanking the state government for getting the benefits of the schemes

 

कल यहां लगेंगे शिविर

 

राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगाये जा रहे महंगाई राहत शिविरों के तहत मंगलवार को स्थानीय निकाय नगर परिषद सवाई माधोपुर क्षेत्र के 16 एवं 17 मई को वार्ड नम्बर 19, 20, 21 एवं 22 के महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन हाउसिंग बोर्ड स्काउट मैदान में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 16 मई को सवाई माधोपुर की शेरपुर, फलौदी, चौथथ का बरवाड़ा की टापुर, बौंली की कोलाड़ा, मलारना डूंगर की भारजा नदी, गंगापुर सिटी की चूली, वजीरपुर की पावटा, बामनवास की पिपलाई एवं खण्डार की बरनावदा में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

 

सरसों की तूड़ी से होगा विद्यालय का विकास

 

ग्राम कुंडली नदी ब्लॉक मलारना डूंगर के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भौतिक विकास का जिम्मा लेते हुए मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत पूर्व में 6 लाख 60 हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत जमा कराई तथा सोमवार 15 मई को 7 लाख 75 हजार रूपए की राशि का चैक प्रदान किया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश गुप्ता ने बताया कि इस 14 लाख 35 हजार समस्त ग्राम वासियों की सरसों की तूड़ी से एवं धार्मिक आयोजन की बची राशि से अर्जित की गई है। इस राशि से विद्यालय में कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच मीठा लाल मीणा, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अर्जुन लाल मीणा, कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद साबिर खान, कार्यालय के लेखा अधिकारी राधेश्याम प्रजापत उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

Demand to develop two new zones in Ranthambore National Park

रणथंभौर में दो नए जोन विकसित करने की मांग

सवाई माधोपुर: होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष काजी अहतशामुद्दीन द्वारा मुख्य …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !