जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, परीक्षा संचालन की प्रक्रिया पारदर्शी एवं बेहतर करने के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाई जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा संबंधी 2023 के संशोधित नियम आवेदकों के साथ-साथ शिक्षकों, विद्यालय स्टॉफ, सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू है। इन नियमों की कठोरता से पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले एडीएम की निगरानी में व्हाट्सएप कोर्डिनेशन ग्रुप बनाने एवं समय से पूर्व नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान निर्धारित समय के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को संदिग्ध फोन कॉल पर कड़ी निगरानी रखते हुए अपराधियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। परीक्षा केन्द्रों पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी की जाए।
उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर प्रावधानों से अवगत कराने के निर्देश भी दिए है। इसके साथ ही उन्होंने गैर सरकारी परीक्षा केन्द्रों पर शत-प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिक आरएसएसबी द्वारा उपलब्ध करवाएं गए आईडी कार्ड से ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए अनुमत होंगे। अज्ञात कर्मचारी व सेवक की परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश नहीं हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने परीक्षा के अंतिम समय में कार्मिकों की ड्यूटी में बदलाव नहीं करने के निर्देश दिए है।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने भीड़भाड़ वाले इलको, चोक पॉइंट, पुराने शहर की गलियों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र निर्धारित समय पर पहुचे के लिए यातायात पुलिस को यातायात के सुचारू प्रवाह का प्रबंध करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित डाकघरों में भी पुलिस तैनात करने, परीक्षा केन्द्रों पर एचएचएमडी द्वारा तलाशी लेने एवं प्रत्येक परीक्षार्थी की विडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अफवाहों, शरारती गतिविधियों के आधार पर घबराएं नहीं और अनावश्यक प्रतिक्रिया करने से बचें।
परीक्षा संबंधित अफवाहों की सूचनाओं को मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रेषित नहीं करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली, कोषाधिकारी कुलदीप मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मंजू जैन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।