जिला स्तरीय 66वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहेसर का छात्र 15 सौ मीटर व तीन हजार मीटर दौड़ में प्रथम रहा जिसका विद्यालय स्टाफ द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह डांगुर ने बताया कि विद्यालय के छात्र लक्ष्मण पुत्र महावीर ने पंद्रह सौ मीटर एवं तीन हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भरतपुर के महाराजा बदन सिंह विद्यालय में आयोजित 66वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल जिला स्तर पर प्राप्त किए हैं।
छात्र ने कामां क्षेत्र तथा विद्यालय का जिला स्तर पर नाम रोशन करने पर विद्यालय स्टाफ द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया। इस दौरान विद्यालय के पीटीआई विक्रम मीणा, ऋषि राज, लोकेंद्र, भीम कुमार शर्मा, वसुदेव शर्मा, अनीता, नरेंद्र कुमार, मनोज, मनीराम एवं नितिन आदि शिक्षक मौजूद थे।