कांग्रेस ने कुछ दिन पूर्व अपने विधानसभा प्रत्याशियों की दो सूची जारी की है। जिसको लेकर पति – पत्नी में दरार पैदा हो गई है। राजस्थान में चुनावी टिकट की वजह से पती – पत्नी में अनबन होने लगी है। कांग्रेस ने अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट से पत्नी का टिकट काटकर पति को दे दिया है।
जिसे लेकर विधायक पत्नी नाराज हो गईं है और बोलीं, “ये सब ठीक नहीं हुआ।” कांग्रेस ने मौजूदा विधायक सफिया खान का टिकट काटकर उनके पति जुबैर खान को दे दिया है। जिसे लेकर दोनों में अनबन शुरू हो गई है। अब देखना ये है की विधायक सफिया खान चुप बैठती है या कोई और कदम उठाती है।