नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज सोमवार को किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के बयान पर बीजेपी से सवाल पूछा है। पार्टी ने कहा कि आपका मत नहीं है तो उन्हें पार्टी से निकाल दीजिए। कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आपकी पार्टी का मत नहीं है तो ऐसे सांसद को निकाल बाहर करिए। हृदय से माफ करने वाली राजनीति 2024 में नहीं चलेगी।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, “बीजेपी सांसद कंगना रनौत का कहना है कि अमेरिका और चीन हमारे देश में बांग्लादेश जैसे हालात बनाने की कोशिश कर रहे थे, क्या नरेंद्र मोदी इतने कमजोर हैं कि विदेशी शक्तियां हमारे यहां अस्थिरता लाने की कोशिश कर रही हैं? अगर ये सच है तो… सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं? अगर झूठ है तो…सरकार को इसका जवाब देना होगा, क्योंकि ये बात बीजेपी की सांसद कह रही हैं। विदेश और गृह मंत्रालय जवाब दो।”
BJP सांसद कंगना रनौत का कहना है कि अमेरिका और चीन हमारे देश में बांग्लादेश जैसे हालात बनाने की कोशिश कर रहे थे
क्या नरेंद्र मोदी इतने कमजोर हैं कि विदेशी शक्तियां हमारे यहां अस्थिरता लाने की कोशिश कर रही हैं?
अगर ये सच है तो…
• सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं?
अगर झूठ… pic.twitter.com/FrTkWFC10Q
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 26, 2024
उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर गोडसे की पुजारी को हृदय से माफ नहीं कर पा रहे थे। अब ये हमारा मत नहीं है कहकर पलड़ा नहीं झाड़ने देंगे। किसानों के खिलाफ ऐसी बात करने वालों को देश की संसद में बैठने का अधिकार नहीं है। बीजेपी ने सोमवार की दोपहर को कंगना रनौत को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था।
BJP सांसद कंगना रनौत ने ये भी कहा कि अमेरिका और चीन हमारे देश में बांग्लादेश जैसे हालात बनाने की कोशिश कर रहे थे।
क्या नरेंद्र मोदी इतने कमजोर हैं कि विदेशी शक्तियां हमारे यहां अस्थिरता लाने की कोशिश कर रही हैं।
अगर ये सच है तो..
• सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं?
अगर… pic.twitter.com/ETJfZygydK
— Congress (@INCIndia) August 26, 2024
आखिर कंगना रनौत ने ऐसा क्या कहा की बीजेपी हुई नाराज:
कंगना रनौत ने कहा था कि किसान आंदो*लन के दौरान वहां पर ला*शें लटकी हुई थीं और रे*प हो रहे थे। किसानों के हितकारी बिल जब वापस लिए गए तो देश चौंक गया था। रनौत ने कहा कि किसान आज भी वहां बैठे हुए हैं। उन्होंने सोचा ही नहीं था कि बिल वापस होंगे। वो बड़ी प्लानिंग थी जैसे कि बांग्लादेश में हुई। इस तरह के षड्यंत्र हुए।
चीन और अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियां यहां पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि ये फिल्मी लोग हैं और इन्हें लगता है कि देश चाहे जाए भाड़ में, लेकिन दुकान चलती रहेगी। रनौत ने कहा कि इन्हें याद दिलाना चाहिए कि देश भाड़ में जाएगा तो आप भी जाएंगे। बांग्लादेश में जो हुआ वो यहां होते हुए भी देर नहीं लगती।
यह भी पढ़ें: “आखिर कंगना रनौत ने ऐसा क्या बयान दिया की बीजेपी हुई खफा”
#News #Delhi “आखिर कंगना रनौत ने ऐसा क्या बयान दिया की बीजेपी हुई खफा ”