रणथंभौर नेशनल पार्क के आसपास बसे गांवों के किसानों को कृषि योजनाओं में विशेष रियायत दें सरकार
सर्द रातों में जंगली जानवरों से अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए रातों की नींद गंवाने वाले किसानों की समस्याओं से बेखबर सरकार व उसके जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना ने बताया कि कांग्रेस सरकार व जनप्रतिनिधि जनता के दुःख-दर्द को भूलकर कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी को रिझाने में व्यस्त है। क्षेत्र के किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से सर्द रातों में नींद का त्यागकर फसलों की सिंचाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। पहले खाद का संकट और अब किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल रही है। किसानों के हितों की रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाली प्रदेश की कांग्र्रेस सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि नंबर बढ़ाने के लिए युवराज को रिझाने के लिए क्षेत्र की जनता को अपने हाल पर छोड़कर दिल्ली की सैर कर रहे है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए बताया कि युवराज को रिझाने के बजाय सरकार व उसके नुमाइंदे जनता को रिझाने में ध्यान दें, ताकि आने वाले चुनावों में जमानत जप्त होने से बच जाए।
रणथंभौर क्षेत्र के किसानों को विशेष रियायत दें सरकार:- आशा मीना ने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क के कारण सवाई माधोपुर में बड़ी औद्योगिक इकाईयों का अभाव है। ऐसे में यहां के किसानों की आजीविका खेती-बाड़ी पर ही निर्भर है। लेकिन नेशनल पार्क के आसपास खेतों में खड़ी फसलों को जंगली जानवर नुकसान पहुंचाते है। ऐसे में किसानों की फसलों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। हालांकि किसान रात को जंगली जानवरों के हमले के भय के बीच खेत की रखवाली करते है। कई किसान खेत की रखवाली करते समय जंगली जानवरों के हमले में अपनी जान भी गंवा चुके हैं। सरकार को चाहिए कि कृषि के क्षेत्र में तारबंदी के लिए यहां के किसानों को विशेष रियायत देें, ताकि स्थानीय किसानों को कुछ हद तक फायदा मिल सकें।