कांग्रेस ने अब तक 179 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
200 विधानसभा सीटों में से 179 प्रत्याशी घोषित किए, कांग्रेस ने पहली लिस्ट 33, दूसरी लिस्ट में 43, तीसरी लिस्ट में 19, चौथी लिस्ट में 56, पांचवीं लिस्ट में 5 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी, आज छठी लिस्ट में 23 प्रत्याशियों की घोषणा की, अब 21 सीटों पर कांग्रेस की घोषणा बाकी।