सवाई माधोपुर जिले से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, दो रात राहुल गांधी खेतों में करेंगे विश्राम
सवाई माधोपुर जिले से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, दो रात राहुल गांधी खेतों में करेंगे विश्राम, विश्राम के लिए 10 बीघा के खेतों में की गई तैयारी की व्यवस्था, आगामी 11 दिसंबर को बूंदी जिले के इंद्रगढ़-बाबई से रवाना होकर सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश करेगी यात्रा, कार्यक्रम के अनुसार इंद्रगढ़-बाबई से रवाना होने के बाद सुबह के समय 13 किमी चलकर खिजूरी-पीपलवाड़ा गांव में होगा दोपहर का भोजन, इसके बाद करीब 10 किलोमीटर चलते हुए कुस्तला-जीनापुर गांव में होगा राहुल गांधी के काफिले का रात्रि विश्राम, करीब 10 बीघा के खेत में तैयार होगा टेंट, टीम के साथ राहुल गांधी करेंगे रात्रि विश्राम, आगामी 12 दिसंबर को कुस्तला से रवाना होकर सुरवाल में होगा दोपहर का लंच, 12 दिसंबर को सुरवाल से रवाना होकर भाड़ौती-दहलोद गांव में होगा रात्रि विश्राम, वहीं 13 दिसंबर को बाढ़ श्यामपुरा गांव में होगा दोपहर का भोजन, इसके बाद जस्टाना होते हुए 13 दिसंबर रात दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में प्रवेश कर जाएगी यात्रा, हालांकि इस कार्यक्रम में अभी एक या दो दिन आगे-पीछे होने की संभावना से नहीं किया जा सकता इनकार, मौसम व परिस्थितियों के अनुसार तिथियों में हो सकता है बदलाव, यात्रा को देखते हुए कुछ मंत्रियों और प्रशासन ने गत दिनों रोड मेप किया तैयार