राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद आज मंगलवार को पार्टी ने विधायक दल की बैठक आयोजित होगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक बुलाई है। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर 11 बजे से विधायक दल की बैठक शुरु होगी है। इस दौरान अशोक गहलोत, सुखजिंदर रंधावा, भूपेंद्र हुड्डा और गोविन्द सिंह डोटासरा बैठक में मौजूद रहेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आज बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव भी पारित हो सकता है।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी 69 विधायकों को इस बैठक में पहुंचने का सन्देश भिजवाया है। बता दें कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की पहली बैठक बुलाई है। ऐसे में सबकी नजरें इस पर रहने वाली है कि आखिर पार्टी अब विपक्ष के मोर्चे को लेकर क्या तैयारियां करेगी। प्रतिपक्ष के नेता पद के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के नाम पर विचार किया जा सकता है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी प्रतिपक्ष का नेता बनाया जा सकता है।