झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश जब्त किए जा चुके है। वहीं माना जा रहा है कि 7 कमरों और 9 लॉकरों की अभी भी तलाशी लेना बाकी है। कुल पैसों की गिनती करने और छापेमारी पूरी करने में अभी भी दो दिन का वक्त और लग सकता है। नोट गिनने के लिए 40 मशीनें रखी गई है। गत 6 दिसंबर को इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर रेड मारी थी। बताया जा रहा है कि अभी भी कई कमरे और लॉकर हैं जिन्हें खोला नहीं गया है। कुल 7 कमरे और 9 लॉकर में छापेमारी अभी भी बाकी है।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई अबतक की सबसे बड़ी छापेमारी है जिसमें सबसे ज्यादा कैश जब्त किया गया है। देश में किसी भी कंपनी या उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा कैश इसी छापेमारी में मिला है। इसे लेकर खुद पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था। लेकिन इसको लेकर कांग्रेस भी हरकत में आ गई है। सूत्रों की माने तो मामले में पार्टी आलाकमान ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी से रिपोर्ट मांगी है।