केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों के हित को दर किनार कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से लाये गए कृषि बिल के विरोध मे जिला मुख्यालय सवाई माधाोपुर पर मुख्य डाकघर के सामने सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार के द्वारा किसान व व्यापारी विरोधी लाये गए बिलों के विरोध मे जिला कांग्रेस के तत्कालीन महामंत्री हरि मोहन शर्मा ने बताया कि ये बिल केवल मात्र कार्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का जरिया है। इससे मण्डी व्यवस्था खत्म होगी और व्यापारियों की मनमानी बढ़ेगी। आवश्यक वस्तु संषोधन अध्यादेश से कालाबाजारी रोकने के लिए बनाये गए ऐसेसियल एक्ट 1955 का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा व जमाखोरी तथा काला बाजारी बढ़ेगी जिसका सीधा फायदा पूंजीपतियों को मिलेगा। यह मोदी सरकार का किसान विरोधी काला कानून है। उपस्थित सभी कांग्रेसियों ने इन बिलों का विरोध किया व इसे भाजपा सरकार की जन विरोधी कार्यवाही बताया। किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिर्राज सिंह गूर्जर ने कहा कि इन बिलों के लागू होने पर कंपनियां किसानों की जमीन पर खेती करेगी व किसान को मजदूर के रुप में कार्य करना पड़ेगा। इस अवसर पर मौजुद पदाधिकारियों ने किसान विरोधी काला कानून वापस लो के नारे भी लगाये।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्मीकुमार शर्मा, हरि मोहन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अली मोहम्मद, नगर अध्यक्ष अनिल वर्धमान, महा सचिव संजय गौतम, विजय पणिकर, कासम अली आदि थे।