जयपुर: राज्य में विधानसभा उपचुनाव-2024 में सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे है। उपचुनाव के चलते कांग्रेस ने बागी हुए नरेश मीणा पर सख्त एक्शन लिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आधिकारिक उम्मीदवार कस्तूर चंद मीना के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण नरेश मीणा को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। नरेश मीणा केवल इस बार ही बागी नहीं हुए है।
इससे पहले भी वह कांग्रेस से दो बार बागी हो चुके है। विधानसभा चुनाव 2023 में नरेश मीणा ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छबड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। तब नरेश मीणा को करीब 43 हजार वोट मिले थे। जिसका सीधा फायदा भाजपा ने उठाया था। इसके बाद कांग्रेस ने नरेश मीणा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लेकिन कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान नरेश मीना को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया था।
लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही फिर से नरेश ने दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहीर करते हुए पार्टी को मुश्किल में डाल दिया था। हालांकि, प्रदेश नेतृत्व की समझाइश पर नरेश मान गए थे। लेकिन अब विधानसभा उपचुनाव के चलते फिर नरेश बागी हो गए है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए नरेश मीना अब देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे है। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे।