रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के वन एवं वन्यजीव अपराधों की रोकथाम एवं वन्यजीवों के रेस्क्यू कार्य समय पर संपादित करने हेतु उप वन सरंक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर द्वारा एक आदेश जारी किया गया है।
आदेश में बताया गया है कि वन एवं वन्यजीव अपराधों की रोकथाम एवं वन्यजीवों के रेस्क्यू कार्य समय पर सम्पादित करने हेतु सूचना तंत्र को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वायरलैस कंट्रोल रूम सवाई माधोपुर मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दुरभाष नम्बर 07462 – 220530 है।
आदेश जारी कर आमजन से अपील कि है कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर के क्षेत्राधिकार में वन एवं वन्यजीव सुरक्षा, वन अपराधों की सूचना, वन्यजीवों के रेस्क्यू कार्य हेतु दुरभाष नम्बर पर शीघ्र सूचित कर सकते है। ताकि समय पर उचित कार्यवाही की जा सके।