कोरोना महामारी की शुरुआत के समय से कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने के संबंध में कॉल से पहले ही निर्धारित घोषणाएं जल्द ही इतिहास बन सकती हैं! कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लगभग दो वर्षों के बाद सरकार अब कॉल से पहले कोविड-19 संदेशों को हटाने पर विचार – विमर्श कर रही है।
क्योंकि सरकार को कई ऐसे आवेदन मिल चुके हैं, जिसमें कहा गया है कि यह संदेश अपने उद्देश्य को अब पूरा कर चुके हैं एवं कई बार आपात स्थिति के दौरान महत्वपूर्ण कॉल में देरी हो जाती है।
कई लोग इस संदेश को सुनने से पहले ही कॉल कट करने के बाद दुबारा कॉल करते है। ऐसे में अब इस जागरूकता संदेश से लोगों को राहत मिल सकती है। (सोर्स)