शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया की टीम द्वारा भारत विकास परिषद के तत्वाधान में कोविड-19 टीकाकरण की द्वितीय डोज का मेघा शिविर आज गुरुवार को नई अनाज मंडी में आयोजित किया गया। इस दौरान अनाज मंडी आसपास के सभी व्यक्तियों, मंडी में काम करने वाले पल्लेदार और दुकानदार को दूसरी खुराक लगाई गई। ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल ने बताया कि शिविर के दौरान लगभग 300 व्यक्तियों को दूसरी खुराक लगाई गई।
टीकाकरण शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रकार से संस्थाओं के द्वारा कोविड-19 टीकाकारण में सहयोग प्रदान करने से जिले में टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त कर कोविड महामारी की तीसरी लहर से बचा जा सकता है। टीकाकरण के दौरान शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, वैक्सीन प्रभारी अरविंद गुप्ता, वैक्सीनेटर चंदा रानी, निरमा मीणा और गरिमा शर्मा उपस्थित रहे।