2 से 4 दिसम्बर तक चलेगा कोविड टीकाकरण महाअभियान
कोविड टीकाकरण कार्य में कोताही बरतने पर सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई
संपूर्ण जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का शत – प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाने व जिले की प्रगति कम रहने के कारण कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज के विरूद्व द्वितीय डोज की प्रगति शत – प्रतिशत अर्जित करने के 2 से 4 दिसम्बर तक कोविड टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है। वैक्सीनेशन साइट का समय सुबह साढ़े 7 से शाम 6 बजे तक का रहेगा।
इस संबंध में आज मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। इसमें उन्होंने राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारियां तय की गई हैं, सभी उपखंड अधिकारी अपने उपखंड के प्रभारी रहेंगे, इन सभी विभागों के निर्धारित कार्मिक महाअभियान अवधि के दौरान लाभार्थियों का चिन्हिकरण, प्रोत्साहित करना तथा ड्यू लिस्ट के अनुसार संपर्क कर लाभार्थियों को वैक्सीनेशन साइट तक लाने हेतु जिम्मेदार होंगे।
साथ ही उपखंड अधिकारी द्वारा रिपोर्टिंग हेतु कम्प्यूटर दक्ष कार्मियों को भी नियुक्त किया जाएगा। अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा और साथिन के माध्यम से लाभार्थियों को साइट पर लाने का कार्य करेंगी। शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों द्वारा माॅनिटरिंग की जाएगी। साथ ही उनके द्वारा समस्त राजकीय व निजि स्कूलों में कार्यरत समसत स्टाफ तथा 18 साल से अधिक आयु के छात्र छात्राओं का टीकाकरण करना सुनिश्चित करवाएंगे।
सीएमएचओ ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन कार्य में कोताही बरतने के कारण 5 चिकित्सा संस्थानों पीएचसी पीपल्दा, पीएचसी मलारना स्टेशन, करेल पीएचसी मलारना चौड़ड़, सीएचसी बहरांवडा खुर्द, पाली सीएचसी बहरांवडा खुर्द पर नियुक्त कोविड हेल्थ सहायकों की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।