डूंगरपुर में कारीगर ने मजदुर महिला से किया दुष्कर्म
डूंगरपुर में कारीगर ने मजदुर महिला से किया दुष्कर्म, महिला मजदूर काम पूरा होने के बाद रखने गई थी सामान, कारीगर रेप करने के बाद महिला को बस स्टैंड पर छोड़कर हुआ फरार, महिला ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाई रिपोर्ट, 10 दिन पहले ही शहर के जिला अस्पताल के सामने एक मकान निर्माण का काम हुआ था चालू, जहां पर वह मजदूरी करने के लिए जा रही थी, काम खत्म होने के बाद वह तगारे ओर फावड़ा रखने के लिए गई थी ऊपरी मंजिल पर, उसी समय कारीगर कालू भाई ने उसे जबरन पकड़कर रेप की वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी कारीगर कालू भाई निवासी महूडी के खिलाफ मामला किया दर्ज, फ़िलहाल पुलिस जुटी आरोपी कारीगर की तलाश में