राज्य में 20 हजार से ज्यादा खानों के बंद होने का संकट
नई दिल्ली: राजस्थान में 20 हजार से भी ज्यादा खानों के बंद होने का संकट, राज्य सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, राज्य सरकार ने दायर की विशेष अनुमति या*चिका, समय सीमा को एक वर्ष बढ़ाने को लेकर दायर की विशेष अनुमति या*चिका, या*चिका में बताया एनवायरनमेंट NOC नहीं मिलने से प्रदेश की करीब 20 हजार से भी ज्यादा खानों पर मंडरा रहा संकट का खतरा, लगभर 15 लाख लोगों के रोजगार पर भी पड़ेगा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असर, NGT की ओर से एनवायरनमेंट क्लियरेंस की समय सीमा होने जा रही है खत्म, लगभग एक साल विस्तार की मांग करते हुए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका।