नई दिल्ली: अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। अपनी भारत यात्रा के क्रम में क्राउन प्रिंस आज सोमवार सुबह ही दिल्ली पहुंचे है, जहां उनका स्वागत किया गया है। यह अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का पहला भारतीय दौरा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शेख खालिद के साथ दूसरे कई मंत्री और व्यापारी भी भारत दौरे पर आए हैं। क्राउन प्रिंस के कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया कि शेख खालिद आज 9 सितंबर यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे भारत की राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही उनके कार्यक्रम में राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना भी शामिल है।