तौकाते तूफान का हवाई सेवाओं पर पड़ा असर
तौकाते तूफान का हवाई सेवाओं पर पड़ा असर, जयपुर से मुम्बई जाने वाली फ्लाइट नहीं हो पा रही रवाना, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-612 के यात्री कर रहे है इंतजार, आज शाम 4:30 बजे फ्लाइट को मुम्बई के लिए होना था रवाना, परन्तु मुम्बई एयरपोर्ट से फ्लाइट को नहीं मिल रहा क्लीयरेंस, अभी भी फ्लाइट से जाने वाले यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर कर रहे इंतजार।