लूणकरणसर में रेलवे लाइन पर एक युवक-युवती की लाश मिली है। पुलिस पता लगा रही है कि दोनों की मौत हादसा है या कुछ और। स्थानीय महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया की नाथवाणा रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर मलकीसर की तरफ ये हादसा हुआ है। मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे पिलर नंबर 231/ 2 के पास एक युवक व युवती की रेल से कट जाने से मौत हुई है। सुबह जब यहां से ट्रेन गुजरी, उसके बाद ये शव देखे गए। इस बारे में रेलवे को सूचना दी गई।
जिसके बाद रेलवे अधिकारी भी पहुंच गए। दोनों के शव लूणकरणसर मोर्चरी गए। जहां पोस्टमार्टम होगा। शव के कई टुकडें हो गए है। मृतक लूणकरणसर के चक आरडी 232 निवासी मांगीलाल पुत्र पूर्णाराम शर्मा है। वो कपुरिसर गांव में खेत में काम करता था। इसी खेत के पास एक दूसरे खेत में कौशल्या कुम्हार भी काम करती थी। कौशल्या मूल रूप से हनुमानगढ़ के डबलीराठान की रहने वाली थी। दोनों साथ कैसे पहुंचे? इसकी जांच हो रही है।