निकटवर्ती करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बुकना के राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के दबंगों द्वारा दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जिंदा जलाये जाने के बाद पुजारी ने ईलाज के दोरान एसएमएस अस्पताल जयपुर में दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि गांव का बाबूलाल वैष्णव राधा गोपाल मंदिर का पुजारी है। जिसे गांव वालों ने मंदिर माफी की जमीन दे रखी है। पहाड़ के पास स्थित मंदिर माफी की जमीन के सामने वाली भूमि पर पिछले 25 दिन पहले पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने भूमि को समतल करवाने के लिए जेसीबी चलाई थी। वह अपना घर बनाना चाहता था। वह पहले पहाड़ की तलहटी में कच्चे घर में रह रहा था। उसकी हालत बहुत दयनीय थी। कुछ दिन पहले गांव की कुछ दबंगों ने उसे भूमि पर घर बनाने के लिए मना किया और कहा यह हमारी जमीन है। इस बात पर पुजारी ने गांव के पंच पटेलों की पंचायत बुलाई और उनको अपनी पीड़ा सुनाई। पंच पटेलों ने गांव के दबंगों को पुजारी को परेशान नहीं करने के लिए कहा लेकिन दबंगों ने पंच पटेलों की बात नहीं मानी।
जानकारी के अनुसार सपोटरा थाना अधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सपोटरा अस्पताल में बुकना गांव का एक व्यक्ति भर्ती हुआ है। वह पूरी तरह से झुलस गया है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ सपोटरा अस्पताल पहुंची जहां झुलसे हुए व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस बयान नहीं ले सकी। चिकित्सकों ने झुलसे हुए व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर तुरंत जयपुर रेफर कर दिया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। इस दौरान पता लगा कि पुजारी की मौत हो गई।
मामले में समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से उप जिला कलेक्टर बामनवास बद्रीनारायण मीणा एवं पुलिस उप अधीक्षक तेज प्रकाश पाठक को ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को आवास एवं सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा दोषी व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में जगदीश प्रसाद शर्मा, गिर्राज वैष्णव, संतोष वैष्णव, नरेंद्र, विष्णु वैष्णव, मुकेश, राकेश, अनिल वैष्णव, ललित गौतम, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष ज्ञानचंद शर्मा, सुनील, बंटी पुजारी, मदन मोहन वैष्णव, अजय शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, कौशल किशोर शर्मा, विष्णु वैष्णव, अशोक कुमार, लोकेश कुमार शर्मा, लाला शर्मा, मुरारी लाल, रामजी लाल, केदार टोड़ा, मुनेश कुमार शर्मा, महेश चंद शर्मा सितोड़ सहित अनेक लोग शामिल थे।