नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर करीब 40 स्कूलों को ब*म से उड़ाने की ध*मकी दी गई है। आज सोमवार की सुबह 7:00 बजे आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल सहित 40 स्कूल मैनेजमेंट को ब*म की ध*मकी भरा ईमेल आया है। इस समय तक बच्चे अपनी क्लास के लिए स्कूल पहुंच चुके थे। ध*मकी का मामला सामने आते ही सबसे पहले बच्चों को घर भेजा गया और पुलिस को जानकारी दी गई।
फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआईने दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि दिल्ली के दो निजी स्कूलों को सोमवार सुबह ब*म की ध*मकी मिली है। अधिकारी ने बताया कि आरके पुरम के डीपीएस स्कूल में सुबह सात बजकर छह मिनट और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल में सुबह छह बजकर 15 मिनट पर ब*म की ध*मकी वाले फोन आए है।
इन ध*मकियों के बाद फायर सर्विस के अधिकारी, डॉग स्क्वाड, ब*म का पता लगाने वाली टीम और स्थानीय पुलिस स्कूलों में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि दिल्ली के कई स्कूलों को ब*म की धमकियां मिली हैं। जीडी गोयनका स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे को वापस घर लेकर जा रहे उनके अभिभावक ने एएनआई को बताया कि हमें स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से फोन आया था।
गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूल, एयरपोर्ट, होटल और अन्य जगहों पर ब*म की धम*कियों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। कुछ समय पहले भी दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को ब*म की ध*मकी भरा एक ईमेल आया था। इसके बाद दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की एक टीम जांच के लिए स्कूल कैंपस में पहुंची और ध*मकी एक अफवाह पाई गई।