रणथंभौर नेशनल पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता और एडवोकेट हरि प्रसाद योगी ने सैंकड़ों पर्यटकों के साथ ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर मनमानी और धोखाधड़ी की जांच की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वीवीआईपी के नाम पर हजारों रूपये लेकर अवैध तरिके से करवाये जा रहे रणथंभोर में भ्रमण करवाने वाले बुकिंग एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि जनहित में उपरोक्त विषय पर सवाई माधोपुर राष्ट्रीय रणथंबोरे नेशनल पार्क में बुकिंग के नाम पर व्याप्त अनियमिताओं की जांच कारवाई जाए। वर्तमान में रणथंभौर टाइगर पार्क में देश – विदेश से हजारों पर्यटक रोजाना आ रहे है। जिनकी बुकिंग पूरी केवल ऑनलाइन ही हो रही है, जिसमें एजेंटो का बोलबाला है।
अगर कोई सीधे ही रणथंभौर आता है या स्थानीय नागरिकों या उनके मेहमान कोई आते है तो करंट बुकिंग का कोई प्रावधान नहीं है जबकि वीआईपी कोटे के नाम पर हजारों रूपये लेकर सीधे ही टाइगर पार्क में घुमाया जाता है। ऐसे में जन साधारण मध्यवार्गीय परिवार का रणथंभौर टाइगर पार्क में सफारी करना बड़ा मुश्किल हो गया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिकों के लिये रियायत दरों पर एवं आसान बुकिंग व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे स्थानीय लोग भी अपने स्थानीय रणथंभौर टाइगर पार्क का भ्रमण कर सके और उनमें जंगल पर्यावरण टाइगरों के प्रति और अधिक आपसी सहभागिता बढ़ सके। चुंकि ज्यादा दरों और ऑनलाइन बुकिंग की जटीलताओं के चलते लगभग 90% स्थानीय नागरिकों ने अपने ही क्षेत्र में टाइगर पार्क को आज तक नहीं देखा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है एवं साथ ही वीआईपी फर्जी भ्रमण के नाम पर अनियमितता धड़ल्ले हो रही है। जिस पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग की है।