सवाई माधोपुर: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी व जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में महासंघ से संबद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सवाई माधोपुर जिले में गणेश चतुर्थी मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।
जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने बताया की सवाई माधोपुर जिले में हर साल जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर द्वारा जिले में गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। परंतु इस वर्ष जिला कलेक्टर द्वारा गणेश चतुर्थी मेले के स्थान पर कार्तिक कृष्ण अमावस्या का अवकाश घोषित किया है। जबकि उस दिन स्थानीय जिले में कोई मेला भी नहीं है और ना ही कोई विशेष आयोजन है।
उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि त्रिनेत्र गणेश मेले में देशभर से लाखों यात्री आते है, जो धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है। जिले के सभी नागरिकों व कर्मचारियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर गणेश चतुर्थी मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। जिस पर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को जिला कलेक्टर ने गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले का अवकाश करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान हरिशंकर गुर्जर, लड्डू लाल लोधा, अशोक पाठक, जिला संरक्षक महासंघ, राहुल सिंह गुर्जर जिला मंत्री राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, शिवराज शर्मा पी.एच.ई.डी संघ, राजेंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, भुवनेश्वर शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, रमेश जैन पंचायती राज शिक्षक संघ, घनश्याम माली वाहन चालक संघ, राजेश सैनी जिला मंत्री संविदा कर्मचारी संघ, रामवतार पाठक वन श्रमिक संघ, नीरज मीना पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, शंकर लाल सैनी नर्सेज एसोसिएशन, ओमप्रकाश गुप्ता जिला मंत्री सहायक कर्मचारी संघ आदि उपस्थित रहे।