राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी जिलों में मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर नर्सिंग भर्ती करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान में हाल ही में खुली नई शिक्षण संस्थानों और पूर्व में संचालित नर्सिंग शिक्षण संस्थानों में जो भर्ती स्टाफ नर्स -द्वितीय को व्यवस्थापक के तहत की जा रही है वह बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी है।
उन्होने ज्ञापन में बताया कि आज हजारों की संख्या में नर्सिंग ट्यूटर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर के पद रिक्त है जिस पर इस तरीके से भर्ती करना बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है। उन्होने इस भर्ती प्रक्रिया में नई विज्ञप्ति जारी करके नर्सिंग भर्ती की मांग की है जिससे बेरोजगारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल सके।