Sunday , 25 May 2025
Breaking News

धौलपुर का राजीविका मॉडल पश्चिम अफ्रीका पहुंचा

माली एवं सेनेगल देशों में 12500 महिलाएँ रोजगार से जुड़ी

जयपुर:- राजस्थान के धौलपुर जिले का राजीविका मॉडल पश्चिम अफ्रीकी देशों सेनेगल एवं माली में 12500  महिलाओ की आजीविका का साधन बना है। धौलपुर की राजीविका महिलाओं ने सेनेगल एवं माली देशों में जाकर स्वयं सहायता समूह बनाने, ग्राम संगठन एवं फेडरेशन बनाने का प्रशिक्षण दिया। उसके बाद फेडरेशन को संचालित करने की पद्धति एवं विभिन्न प्रकार के उत्पादों के निर्माण का प्रशिक्षण दिया और आज इन देशों की महिलाएँ वर्षभर में करीब 17 करोड़ की बचत करती है और उसी बचत से इंटर लोनिंग कर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही है तथा प्रशिक्षण के द्वारा नए-नए कार्य कर रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अभय कुमार ने इंदिरा गांधी नहर मंडल में गुरुवार को पश्चिम अफ्रीकी देश माली और सेनेगल से राजस्थान में प्रशिक्षण के लिए आए प्रतिनिधियों के साथ आगे के सहयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधियों ने राजीविका के माध्यम से मिल रहे सहयोग के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। दोनों देशों के 9 फेडरेशन के महिला प्रमुखों के साथ अन्य प्रतिनिधि भी जयपुर पहुंचे। ये प्रतिनिधि धौलपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर एवं उदयपुर में राजीविका समूहों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
Dholpur's Rajivika model reaches West Africa
राजस्थान विजिट के दौरान मुर्गीपालन, बकरीपालन, नेचुरल फार्मिंग, बायो गैस सहित अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।  राजस्थान में बाजरा उत्पादन के लिए जैसा क्लाइमेट है वैसा ही इन अफ्रीकन देशों में भी है। फेडरेशन की महिला प्रमुख प्रशिक्षण के दौरान बाजरा उत्पादन के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेगी। कुमार ने राजीविका के पंचसूत्रों – साप्ताहिक बैठक, साप्ताहिक बचत, आंतरिक उधार, ऋण का भुगतान और रिकॉर्ड मेंटेनेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजीविका का प्रदेश की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने महिलाओं की आजीविका में वृद्धि के लिए पंचरत्न मिशन के माध्यम से राजीविका द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को कृषि तकनीक में उन्नत और कृषि में अग्रसर बताया। उन्होंने अफ्रीका और प्रदेश की वनस्पति में समानता को बताते हुए प्रतिनिधियों से कृषि और जल संरक्षण पर भी चर्चा की। उन्होंने राज्य में प्रचलित मोटे अनाज को अफ्रीकी देशों के वातावरण के अनुकूल बताते हुए मोटे अनाज को अफ्रीका में उगाने का सुझाव दिया।
बैठक के दौरान, राजीविका द्वारा प्रशिक्षित अफ्रीकी प्रतिनिधियों को राजीविका के द्वारा किये जा रहे नवाचारों एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही, राज्य में स्वायत्त ग्रामीण समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा नीम के बीज की खाद, औद्योगिक उत्पादन और मिलेट उत्पादों के बारे में जानकारी प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई। इस बैठक में राज्य में कृषि संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान पर भी चर्चा की गई।
बैठक में राजस्थान में नर्मदा नहर के माध्यम से जालोर एवं बाड़मेर जिलों में हो रही सिंचाई की प्रक्रिया के बारे में भी प्रेजेंटेशन एवं वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान राजीविका महिला समूह के लिए कार्य कर रही श्वेता कुमारी राठौड़ एवं संजय ने भी अफ्रीकन प्रतिनिधियों से विचार साझा किये।
Gramin Mahila Vidyapeeth Mainpura Sawai madhopur

ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर

माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी

कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक

संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)

शीघ्र आवश्यकता

पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु

अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,

कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।

महिलाओं को प्राथमिकता

सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक

मो. 9 46146 2222, 98876 41704

About Vikalp Times Desk

Check Also

Acb Jaipur action on DTO Sawai Madhopur PR Meena

एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा

एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा     सवाई माधोपुर: एसीबी के …

Tiger movement again in Ranthambore Fort Sawai Madhopur

रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!

रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!     सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग में फिर …

fireworks crackers Police Rajasthan News 24 May 25

राज्य में सभी प्रकार की आतिशबाजी/पटाखों पर प्रति*बंध

राज्य में सभी प्रकार की आतिशबाजी/पटाखों पर प्रति*बंध     जयपुर: राज्य में सभी प्रकार …

UPSC pre civil services exam tomorrow in jaipur

UPSC प्री सिविल सेवा परीक्षा कल

UPSC प्री सिविल सेवा परीक्षा कल       जयपुर: UPSC प्री सिविल सेवा परीक्षा …

BJP MLA Kanwar Lal Meena has lost his MLA status

जेल गए बीजेपी नेता की विधायकी खत्म, 20 साल पुराने मामले में हुई थी सजा

जयपुर: राजस्थान के बारां जिले की अंता सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक कंवर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !