सर्वोच्च न्यायालय एवं रालसा जयपुर के निर्देशानुसार अश्वनी विज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधेापुर व श्वेता गुप्ता सचिव जिला प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशन में 22 से 24 दिसंबर तक पैरालीगल वॉलेन्टियर्स व नगर परिषद (डे-एनयूएलएम) के सदस्य को शामिल करते हुए टीम का गठन कर आश्रय विहीन मजबूर गरीब, असहाय व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हे रैन बसेरों में प्रवेश हेतु दिलाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि आज गुरूवार को टीम के सदस्य गण दिनेश बैरवा, मुकेश शर्मा, पैरालीगल वॉलेन्टियर तथा रजनीश शर्मा, डे-एनयूएलएम द्वारा सवाई माधोपुर शहर के विभिन्न स्थानों रेल्वे स्टेशन, जामा मस्जिद, महावीर पार्क, इन्दिरा मैदान आदि स्थानो पर फुटपाथ एवं सड़को पर कड़ाके की सर्दी में रात गुजारने वाले लोग जिनको रैन बसेरो की जानकारी नहीं है अथवा आधार कार्ड की अनिवार्यता के कारण रैन बसेरा में प्रवेश करने से वंचित रहे गये है, उनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा चिन्हित कर रैन बसेरो में प्रवेश दिलाया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने मिलकर आपसी सहयोग से बेघर व बेसहारा लोगो को समझाईश कर सलाह देते हुए रैन बसेरो मे प्रवेश दिलाया।