राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सवाई माधोपुर के भाड़ौती मोड़ पर प्रस्तावित पीकेसी-ईआरसीपी एकीकृत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन आभार सभा स्थल पर पहुंचकर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने जिला स्तरीय अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभा में आने वाले जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों, मीडिया कर्मियों सहित आमजन को अनावश्यक परेशानी नहीं हो इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान सभा स्थल के पास स्थित कुओं व नाले को ढकवाने, मैदान के समतलीकरण, वीआईपी सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान वाहन पार्किंग व्यवस्था के भी निर्देश दिए है।
उन्होंने सभा स्थल के पास से गुजर रहे हाईवे पर वाहनों की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि मुख्यमंत्री भी भजनलाल शर्मा 25 फरवरी को करौली जिले से बाई कार दोपहर 2 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेंगे। दोपहर 2ः15 बजे गंगापुर सिटी से प्रस्थान कर अपरान्हत 3ः30 बजे सवाई माधोपुर जिले के भाड़ौती मोड़ पर पहुंचेंगे। सांय 4 बजे भाड़ौती मोड़ से लालसोट के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस दौरान खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम, एसडीएम मलारना डूंगर बद्रीनारायण, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग सतीश अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :- #News #SawaiMadhopur “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आएंगे मलारना चौड़, ईआरसीपी आभार सभा को करेंगे संबोधित”
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आएंगे मलारना चौड़, ईआरसीपी आभार सभा को करेंगे संबोधित