जिले के आमजन को अपनी समस्या बताने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े इसके लिए जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा आमजन से मिलने के लिए प्रतिदिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपरान्ह 3 बजे से सांय 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिले के आम नागरिक की सीधी पहुंच उन तक बन सके एवं आमजन सीधे कलेक्टर से उनकी बात कह सकें इसके लिए जिला कलक्टर के मोबाइल नम्बर 9530314000 पर भी सम्पर्क कर अपनी समस्या से उन्हें अवगत करा सकेंगे।