जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने जिला रसद कार्यालय एवं साहूनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने रसद कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राशन डीलरों को निर्देशित करें कि राशन डीलर उपभोक्ताओं को बताये कि एक मार्च से 2 रूपए से एक रूपए किलो हुई राशन सामग्री फिलहाल उपभोक्ताओं को उनके खाद्य सुरक्षा कार्ड बने हुए मूल स्थान के राशन डीलर से ही मिलेगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में अपडेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीलर उपभोक्ताओं को अपने स्तर पर सम्पूर्ण जानकारी देवें ताकि किसी को राशन के लिए भटकना न पड़े। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने जिला रसद कार्यालय के अधिकारियों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।