“समय से पहले ही लगा मिला ताला”
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने मानटाउन डिस्पेंसरी का शाम 5:50 मिनट पर औचक निरीक्षण किया। यहां डिस्पेंसरी के समय से पूर्व ताला लगा मिला। जबकि डिस्पेंसरी का समय शाम को 6 बजे तक है।
कलेक्टर डॉ.सिंह ने समय पूर्व डिस्पेंसरी के ताला लगा होने को गंभीरता से लिया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष पर डिस्पेंसरी के कार्मिकों को कार्य में लापरवाही बरतने, समय से पूर्व डिस्पेंसरी से चले जाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही डिस्पेंसरी परिसर में गंदगी होने, साफ सफाई नहीं होने के संबंध में भी सीएमएचओ को इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मानटाउन डिस्पेंसरी में समय पर कार्मिकों के नहीं आने, समय से पूर्व बंद कर दिए जाने सहित अन्य शिकायतें लगातार मिल रही थी। ऐसे में शनिवार शाम को यहां पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमएचओ को त्वरित कार्यवाही करने तथा डिस्पेंसरी की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर डॉ.सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया पहुंचकर यहां का भी निरीक्षण किया।