जिला कांग्रेस सेवादल सवाई माधोपुर द्वारा सवाई माधोपुर जिले में परिवर्तन यात्रा पर्दाफाश जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। गौरतलब है की भाजपा द्वारा 2 सितम्बर से प्रायोजित परिवर्तन यात्रा का सच जनता के सामने लाने हेतु जिले में विधानसभा वार परिवर्तन यात्रा पर्दाफाश जन जागरण समितियां बनाई गई है। सेवादल जिलाध्यक्ष संतोष स्वामी ने बताया की परिवर्तन यात्रा पर्दाफाश समितियों के माध्यम से जिला कांग्रेस सेवादल विधानसभा वार राजस्थान सरकार की जानकल्याण कारी योजनाओं व फ्लेगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगी। साथ ही भाजपा द्वारा प्रायोजित परिवर्तन यात्रा का असली मकसद जनता के सामने रखेगी।
जिलाध्यक्ष संतोष स्वामी ने बताया की भाजपा क्या परिवर्तन चाहती है, क्या गहलोत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को महंगाई राहत पहुंचाई वो परिवर्तन करना चाहती है, क्या उज्जवला योजना में मिले गैस सिलेंडर धारकों को 500 रूपये में मिल रहे, सिलेंडरों का परिवर्तन चाहती है या चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मिल रहे 25 लाख रूपये के इलाज को परिवर्तन करना चाहती है या गहलोत सरकार द्वारा जन्म से मृत्यु तक विभिन्न योजनाओं का लाभ राजस्थान की जनता को दे रही है उन योजनाओं का परिवर्तन चाहती है, गायों के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा क्या लम्पी वाइरस से मरने वाली गायों का मुआवजा किसानो को मिला उसे परिवर्तन चाहती है।
अब जनता को तय करना है की भाजपा की परिवर्तन यात्रा का मूल भाव क्या है क्यों ये सत्ता पाने के लिए छटपटा रही है। स्वामी ने बताया की इन्ही मुद्दों को लेकर हम सेवादल के स्वेत सैनिक परिवर्तन यात्रा पर्दाफाश जनजागरण अभियान के तहत जनता के बीच जा रहे है। जिसके लिए विधानसभा वार समितियां बनाई गई जो निम्न प्रकार है सवाई माधोपुर विधानसभा के लिए गुरुवचन वाल्मीकि, आसीब खलीफा, मीनू कुमारी मीणा, शिव प्रकास कांवारिया, जुगलकिशोर वर्मा, खण्डार विधानसभा से बनवारी लाल बैरवा, देवकीनंदन शर्मा, मुरारी लाल बैरवा, माखनलाल मीणा, धन्ना लाल बैरवा, बामनवास विधानसभा से सलीम मिर्जा, हेमराज मीणा, प्रेम चंद वर्मा, जाकिर शाह, हरपाल कौर, सुनीता करणावत को सदस्य बनाया है।