भारत-तिब्बत सहयोग मंच जिला सवाई माधोपुर की नव गठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रणथंभौर रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित की गई। भारत-तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि इस बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को क्षेत्रीय संयोजक कौशल शर्मा, प्रांतीय महामंत्री उमेश गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष अशोक शर्मा, तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ तथा संगठन की आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी नव नियुक्त सदस्यों को प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अनेक पौधे भी लगाए गए। बैठक में अपने संबोधन में क्षेत्रीय संयोजक कौशल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रारंभ से ही तिब्बत की आजादी का पक्षधर रहा है। संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार द्वारा 5 मई 1999 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारतीय एवं तिब्बती समुदाय के लोगों को साथ लेकर भारत – तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना की गई। प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि आज पूरे देश में भारत-तिब्बत सहयोग मंच के लाखों कार्यकर्ता एवं समर्थक चीन की विस्तारवादी नीति के विरुद्ध, चीन से तिब्बत की आजादी, चीन द्वारा भारत की कब्जाई गई भूमि को वापस लेने और हमारी आस्था के प्रतीक आराध्य देव भगवान शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने के लिए देशभर में जनजागरण कर रहे हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य तिब्बत में परम पावन दलाई लामा की वापसी, चीन की अनेक जेलों में कष्ट झेल रहे अनेक राजनयिक बंदियों की रिहाई तथा भारत तिब्बत सीमा और समस्त पूर्वोत्तर सीमाओं पर चीन द्वारा परमाणु प्रक्षेपास्त्रों की बढ़ती तैनाती पर रोक लगाना है। प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति तथा भारत की सुरक्षा हमारा संकल्प है।
डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे संगठन की सभी गतिविधियों में अपनी पूर्ण सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में डॉ. रमेश चंद वर्मा, अभय गुप्ता एडवोकेट, चंद्र प्रकाश सुगंधी, प्रणव कुमार गौतम, डॉ. राम चरण बोहरा, मोहन लाल शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, सुधीर कुमार शर्मा, जिनेन्द्र कुमार प्रजापति, केशव शर्मा, रणजीत सिंह गुर्जर, आशीष जैन, कुलदीप मीना शेषा, दिनेश कुमार दीक्षित, श्रीराम शर्मा, श्रीमती कृष्णा गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।