जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में एडीएम भवानीसिंह पंवार भी मौजूद रहे। बैठक में अनुपस्थित रहे कार्मिकों के विरूद्ध जिला कलक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने जिले के सूचकांकों को बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री दवा योजना के बारे में भी अवगत कराया। 2 अक्टूबर को विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आशा सहयोगिनियों के चयन की प्रक्रिया की जाएगी। जिन भी स्थानों पर आशाओं के पद खाली है वहां के लिये चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी ने बताया कि 5 अक्टूबर से 11 तक जिले में एनडीडी यानि नेशनल डीवर्मिंग डे मनाया जाएगा। अभियान का आयोजन यूपीएचसी, आँगनवाडी, उप स्वास्थ्य केंद्र पर होगा जिसमें एएनएम, आशा व आँगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को गोली खिलाई जाएगी। सभी ब्लाॅक पर रेस्पोंस टीम बनाई जाएगी। प्रत्येक सीएचसी एडवर्स इफेक्ट के लिए बेड रिजर्व रखे जाएंगे।
जिला कलक्टर ने जिले में कोविड के मरीजों को कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से सहायता व इलाज संबंधी सेवा उपलब्ध करवाने में सहयोग किया जाए, कोई भी मरीज बिना अटैंड किए ना रहे। साथ ही हेल्प डेस्क पर ऑक्सीजन की उपलब्धता होना अत्यंत आवश्यक है। व्यक्ति के कोविड पाॅजिटिव आते ही मडिकल टीम मरीज से संपर्क करने व समस्त चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी पाॅजिटिव मरीजों से स्वयं बात कर जानकारी लेने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला डिप्टी सीएमएचओ दौलत राम यादव, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, डीपीएम अर्बन विनोद शर्मा, जिला सांख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ. राजेश जैन लेखाधिकारी, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, यूएनएफपीए आदित्य तोमर, समस्त बीसीएमओ व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।