राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बेसहारा व्यक्तियों को रैन बसेरों में दाखिल कराने एवं वहां पर समस्त मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित केयर टेकर्स ने बताया कि उक्त रैन बसेरों का संचालन डे-एनयूएलएम के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें सर्दी के मौसम में बेसहारा, असहाय लोगो को निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने रैन बसेरे में साफ-सफाई, गद्दे-रजाई आदि अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये तथा रैन बसेरे में उपस्थित लोगो को निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता कानून, लोक अदालत तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारियां प्रदान की गई।