सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान रणथंभौर रोड़ सवाई माधोपुर एवं मर्सी रिहैबिलिटेशन सेंटर होम मीणा कॉलोनी सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान एवं मर्सी रिहैबिलिटेशन सेंटर होम में स्टाफ की स्थिति, आवासित बालकों को दी जाने वाली सहायता, आवासित बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, संस्थान की साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, बालकों के ओढ़ने-बिछाने की व्यवस्था, बालकों को मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की।
यश दिव्यांग सेवा संस्थान का निरीक्षण करने पर आवासित बालकों को दी जाने वाली भोजन सामग्री, पीने के पानी की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों को आवश्यक उपकरण व्हीलचेयर, बैसाखी एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधा, आवासित बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता एवं बालकों के कौशल विकास हेतु किये जाने वाले कार्य संतोषजनक पाये गये।
निरीक्षण के दौरान यश दिव्यांग सेवा संस्थान में 40 एवं मर्सी रिहैबिलिटेशन सेंटर होम मीणा कॉलोनी, सवाई माधोपुर में 7 बालक उपस्थित पाए गए। इस दौरान यश दिव्यांग सेवा संस्थान में प्रोजेक्ट सुपरवाईजर विकास सिंह गुर्जर, प्रिंसीपल बृजराज शर्मा, विशेष शिक्षक प्रयागराज, काशीराम प्रजापत, दीपक शर्मा, केयरटेकर दीपचन्द रैगर एवं सुरक्षा गार्ड उपस्थित रहे। साथ ही मर्सी रिहैबिलिटेशन सेंटर में निरीक्षण के दौरान आउटरीच वर्कर आशीष शर्मा, केयरगीवर निशा त्रिवेदी उपस्थित रहे।