जिला जल एवं स्वच्छता मिशन/जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्यों की जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत जल योजनाओं एवं उनकी क्रियांविति के संबंध में आज गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विलेज एक्शन प्लान, बेसलाईन सर्वे आगामी 25 जनवरी तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने जनवरी माह में एक्शन प्लान के बारे में जानकारी ली एवं एफएचटीसी कनेक्शन के लिये वीडब्ल्यूएससी एवं आईएसए के सहयोग से कैम्प आयोजित करवाकर कनेक्शन देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत/प्रगतिरत कार्यो एवं डीपीआर के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस पर जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन की 315 योजनाओं अन्तर्गत 383 गांवों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर 264 योजनाओं के 312 गांवों की निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है तथा 187 योजनाओं के 200 गांवों के कार्यआदेश जारी किये जा चुके है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 606 वीडब्ल्यूएससी का पुर्नगठन कर लिया गया है व 128 वीडब्ल्यूएससी के गठन का कार्य शेष है। बैठक में जिला कलेक्टर ने अटल भू योजना के अन्तर्गत जिले के चिन्हित ग्रामों के वाटर सिक्योरिटी प्लान के संबंध में जानकारी ली। इस पर जानकारी देते हुए प्रभारी भू-जल वैज्ञानिक सुरेश सिंह ने बताया कि जिले की चिन्हित 30 ग्राम पंचायतों में से 29 के वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार किये जा चुके है।
शेष एक ग्राम पंचायत का वाटर सिक्योरिटी प्लान जल्द पूरा कर लिया जायेगा। कलेक्टर ने जिले की अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियेां को समर्पित होकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ जिला परिषद बाबूलाल बैरवा, एक्सईएन पीएचईडी, उपनिदेशक कृषि रामराज मीना, एईएन डब्ल्यूआरडी मीनाक्षी मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।