मुंबई: मुंबई की एक फैमली कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक को मंजूरी दे दी है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका को स्वीकार करते हुए ये फैसला दिया है कि अब वो दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।
बार एंड बेंच के अनुसार तलाक के समझौते के अनुसार, चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देनी होगी। यह रकम दो किश्तों में देनी होगी। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन जून 2022 में दोनों अलग हो गए थे। युजवेंद्र चहल और धनश्री ने 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर की थी और कूलिंग-ऑफ पीरियड हटाने की मांग भी की थी।