कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि वो एग्ज़िट पोल के अनुमानों से वे सहमत नहीं हैं। डीके शिवकुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि, “एग्ज़िट पोल के अनुमानों से मैं सहमत नहीं हूं। जो सर्वे किए गए हैं उनमें सिर्फ पांच से सात हजार लोगों का सैंपल साइज लिया गया है। कम से कम 50 हजार लोगों का सैंपल साइज होना चाहिए।”
“कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में हमने 130 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है। मीडिया कांग्रेस को 80, 90 सीटें ही दे रहा था। मैं इस नंबर के साथ सहमत नहीं हूं। मेरे 40 साल के अनुभव के अनुसार हमने बेहतर परफॉर्म किया है।” डीके शिवकुमार ने कहा कि, “कर्नाटक में मोदी की कोई लहर नहीं थी। हमने जो वादे किए थे वो हम पूरे करने में कामयाब रहे हैं। कर्नाटक के लोग खुश हैं।”
#WATCH | Bengaluru: On exit polls, Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, “I am not confident with whatever the poll predictions have come… In Karnataka, we have performed the best. According to my experience of the last 40 years, there was no Modi wave in Karnataka… BJP is… pic.twitter.com/6xbPT9IeHy
— ANI (@ANI) June 2, 2024
“कर्नाटक के लोगों पर हमें पूरा विश्वास है। हम कर्नाटक में दहाई का आंकड़ा पार करने में जरूर कामयाब होंगे।” 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कर्नाटक की कुल 28 सीटों में महज एक सीट पर ही जीत मिली थी। अधिकतर चैनलों के एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 543 में से 350 से अधिक सीटें दी जा रही हैं। विपक्ष के अधिकतर नेताओं ने एग्ज़िट पोल्स को खारिज किया है और 4 जून को आ रहे नतीजों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)