कोटा: कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रे*प और ह*त्या की घटना का देश भर में वि*रोध जारी है। इसी प्रकार राजस्थान के कोटा जिले में भी डॉक्टर्स का आं*दोलन जारी है। कोटा में आज सेवारत चिकित्सकों ने 1 घंटे तक आउटडोर सेवाओं का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर वि*रोध जताया है। चिकित्सकों ने एक बार फिर राष्ट्रीय चिकित्सक सुरक्षा कानून लागू करने की मांग दोहराई है।
डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार से ग्रामीण इलाकों में सीएचसी और पीएचसी पर एक घंटे मरीज इंतजार करते रहे। सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गा शंकर सैनी और जिला महासचिव डॉ. राजेश सामर ने बताया कि कोलकाता में न्याय की मांग को लेकर वि*रोध कर रहे छात्रों और चिकित्सकों पर भीड़ ने ह*मला किया है और सबूत मिटाने की कोशिश की है।
घटना को लेकर ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स (AIFGDA) के आह्वान पर जिले 300 के करीब सेवारत डॉक्टर्स ने आज सुबह 8 से 9 बजे तक सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला हॉस्पिटल, एमबीएस, जेके लोन, न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में आउटडोर सेवाओं का बहिष्कार रखा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की डॉक्टर्स के लिए राष्ट्रीय चिकित्सक सुरक्षा कानून लागू किया जाए।