जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में डॉक्टर संग हुई मारपीट की घटना के विरोध में 7 अक्टूबर को जयपुर में सभी प्राइवेट डॉक्टर्स ने अपने हॉस्पिटल और क्लीनिक में कार्य बहिष्कार करने का निर्णय किया है। प्राईवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी की जयपुर मेडिकल एसोसिएशन (जेएमए) हॉल में शुक्रवार देर रात हुई बैठक में ये निर्णय किया। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विजय कपूर ने बताया कि हॉस्पिटल के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. मोहन कुलहरी के साथ मरीज़ के परिजनों की ओर से की गई मारपीट की हम कड़ी निंदा करते है। हमने सरकार और पुलिस प्रशासन से आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
डॉ. कपूर ने मेडिकल ने कहा कि आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं से डॉक्टरों में रोष है और इन पर रोकथाम के लिए प्रभावी व ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। डॉक्टर कपूर ने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं करती तब तक हम संपूर्ण मेडिकल बंद और शटडाउन रखेंगे। इस बंद में ओपीडी के अलावा इमरजेंसी सेवाओं को भी शामिल किया है। डॉ. कपूर ने बताया कि अगर सरकार या प्रशासन हमारी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं करेगा तो 8 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में बंद करने पर निर्णय कर सकते है।