सवाई माधोपुर: जयपुर सेहत साथी फाउंडेशन एनजीओ के द्वारा एक निजी होटल जयपुर में गत शनिवार को वर्ल्ड फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर फिजियो आइकॉन अवॉर्ड का भव्य आयोजन किया गया। सेहत साथी फाउंडेशन के द्वारा सवाई माधोपुर के जाने माने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गणपत लाल वर्मा को भी फिजियो आइकॉन अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया है। उन्हे यह सम्मान जिले में बेहतर फिजियोथेरेपी चिकिस्ता एवं सुविधा प्रदान कारने के लिए दिया गया है।
इस कार्यक्रम में देश के करीब 55 फिजियो को सम्मान चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेहत साथी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अविनाश सैनी ने बताया की फिजियो अवॉर्ड शो भारत का एक मात्र इवेंट है, जो चौथी बार जयपुर में आयोजित हुआ है l मुख्य अथिति बॉलीवुड सिंगर रविद्र उपाध्याय और डॉ. सुनीता शर्मा डीन फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट आरयूएचएस मौजूद थे। कार्यक्रम में भारत से करीब 100 फिजियो, जो की बिहार, गुरुग्राम, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 25 शहरों के फिजियोथेरेपिस्ट ने हिस्सा लिया।